बेटिया बचाने मे जिले के सोनोग्राफी सेंटरो पर लगे एक्टीव डिवाइस के जीपिआरएस सिस्टम के साथ अब
एसएमएस सेवा भी मदद करेगी. शहर के ९५ सेंटरो पर लगे इस सोफ्टवेअर को अपडेट करके इसे एसएमएस सेवा से भी जोड दिया गया है. इस्की मदद से तलघर व ऐसी जगह जहा जीपिआरएस सिस्टम
काम नही करता वहा की जानकारी भी स्वास्थ विभाग को मिल जायेगी.इतना हि नही ग्रामीण क्षेत्र में संचालित सोनोग्राफी सेंटरो की जानकारी भी आसानी से मिल सकेगी. |